32 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाRussia War 6th Day: हमारे वजूद की जंग, हमारे बच्चों को भी...

Russia War 6th Day: हमारे वजूद की जंग, हमारे बच्चों को भी जीने का हक-जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा- हम अपनी जन्मभूमि की रक्षा के लिए युद्ध लड़ रहे हैं।

Google News Follow

Related

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपीय यूनियन (EU) की संसद को संबोधित किया। भाषण के बाद EU प्रेसिडेंट उर्सला वान डेर लिन के साथ बाकी नेताओं ने खड़े होकर तालियां बजाईं। जेलेंस्की ने कहा- हम अपनी जन्मभूमि की रक्षा के लिए युद्ध लड़ रहे हैं। हमें भी आजादी प्यारी है। हालांकि, हमारे शहरों को घेर लिया गया है। लेकिन, हमारी एकता को कोई ताकत तोड़ नहीं सकती, इसमें सेंध नहीं लगा सकती।

वही राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि याद रखिए, हम यूक्रेन के लोग हैं और मजबूती से खड़े रहेंगे। हम आज अपने वजूद की जंग लड़ रहे हैं। आखिर हम भी अपने बच्चों तो जिंदा देखना चाहते हैं। हम दुनिया को बता देना चाहते हैं कि आखिर हम किस मिट्टी के बने हैं। आप जल्द से जल्द हमें यूरोपीय यूनियन में शामिल करें। जेलेंस्की ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कीव से भाषण दिया। वो यूक्रेनी भाषा में बोल रहे थे और उनके भाषण का लाइव ट्रांसलेशन हो रहा था।

सैटेलाइट-इमेजिंग कंपनी मैक्सार टैक्नोलॉजीज की तरफ से जारी सैटेलाइट में दिखाई दे रहा है कि रूस की सेना राजधानी कीव से लगभग 27 किलोमीटर दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक पहुंच चुकी है। यहां करीब 65 किलोमीटर लंबा सैन्य ट्रकों और टैंकों का काफिला दिखाई दिया। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात रूस की सेना के करीब 75 प्रतिशत सैनिक यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं।

यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक की लड़ाई में लगभग 5,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी सेना ने लगभग 151 टैंक, 29 विमान और 29 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया है। दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने यूक्रेन में 94 लोगों की मौत और कम से कम 376 नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें-

यूक्रेन में पाकिस्तानी: लूट रहे हैं भारतीय छात्रों का सामान

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,224फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें