यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपीय यूनियन (EU) की संसद को संबोधित किया। भाषण के बाद EU प्रेसिडेंट उर्सला वान डेर लिन के साथ बाकी नेताओं ने खड़े होकर तालियां बजाईं। जेलेंस्की ने कहा- हम अपनी जन्मभूमि की रक्षा के लिए युद्ध लड़ रहे हैं। हमें भी आजादी प्यारी है। हालांकि, हमारे शहरों को घेर लिया गया है। लेकिन, हमारी एकता को कोई ताकत तोड़ नहीं सकती, इसमें सेंध नहीं लगा सकती।
वही राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि याद रखिए, हम यूक्रेन के लोग हैं और मजबूती से खड़े रहेंगे। हम आज अपने वजूद की जंग लड़ रहे हैं। आखिर हम भी अपने बच्चों तो जिंदा देखना चाहते हैं। हम दुनिया को बता देना चाहते हैं कि आखिर हम किस मिट्टी के बने हैं। आप जल्द से जल्द हमें यूरोपीय यूनियन में शामिल करें। जेलेंस्की ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कीव से भाषण दिया। वो यूक्रेनी भाषा में बोल रहे थे और उनके भाषण का लाइव ट्रांसलेशन हो रहा था।
सैटेलाइट-इमेजिंग कंपनी मैक्सार टैक्नोलॉजीज की तरफ से जारी सैटेलाइट में दिखाई दे रहा है कि रूस की सेना राजधानी कीव से लगभग 27 किलोमीटर दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक पहुंच चुकी है। यहां करीब 65 किलोमीटर लंबा सैन्य ट्रकों और टैंकों का काफिला दिखाई दिया। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात रूस की सेना के करीब 75 प्रतिशत सैनिक यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं।
यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक की लड़ाई में लगभग 5,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी सेना ने लगभग 151 टैंक, 29 विमान और 29 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया है। दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने यूक्रेन में 94 लोगों की मौत और कम से कम 376 नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें-