सहारनपुर के डीएम ने दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर लगाया बैन 

वेबसाइट पर बच्चों को लेकर फतवा जारी किये गए थे जो नियम कानून के खिलाफ थे

सहारनपुर के डीएम ने दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर लगाया बैन 

सहारनपुर के डीएम ने दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर दस दिन का बैन लगाया है। डीएम अखिलेश सिंह ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट पर बच्चों को लेकर कई फतवा जारी किये गए थे जो नियम कानून के खिलाफ थे। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने पिछले  दिनों यहां के डीएम को इस संबंध में जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट करने को कहा था।

बता दें कि दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर बच्चों के अधिकार को लेकर वेबसाइट कई भ्रामक और गुमराह करने वाली बात कही गई थी। जिस पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इस पर संज्ञान लिया था और सहारनपुर के डीएम को इस कार्रवाई करने को कहा था। आयोग ने इस संबंध में डीएम को वेबसाइट पर कार्रवाई करने को कहा था इस संबंध में एक रिपोर्ट भी तैयार करने को कहा था।
बता दें कि कुछ दिन पहले दारुल उलूम की ओर से गोद लिए बच्चों को लेकर एक फतवा जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि गोद लिए बच्चे को असल का अधिकार नहीं दिया जा सकता है। दारुल ने अपने फतवा में यह भी कहा था कि बच्चों को गोद लेना गैर क़ानूनी है। दारुल ने इस संबंध के बयान को अपने वेबसाइट पर प्रकाशित किया था , जिसके बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इस पर संज्ञान लिया था।  वहीं, फतवा के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था।
ये भी पढ़ें 

 

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : वाट्सएप ग्रुप से करेगा आयोग मतदान की निगरानी

ड्रैगन ​पर ​दर्जन​ भर देशों ने कसा शिकंजा

Exit mobile version