संबित पात्रा का राहुल गांधी के ट्वीट पर हमला, कहा फर्जी है फोटो

किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने कैप्शन के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है

संबित पात्रा का राहुल गांधी के ट्वीट पर हमला, कहा फर्जी है फोटो

FILE PHOTO

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर को बीजेपी ने फर्जी बताते हुए हमला बोला। राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ भ्रम की राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो सोशल मीडिया पर डाली गई वह पुरानी है।
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जमीन पर नहीं उतारते, लेकिन ट्विटर पर भ्रम की राजनीति करते हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के पुराने फोटो को आज की तस्वीर बताया है। कोयल कभी अपना घोसला खुद नहीं बनाती है। अपने संगठन को अध्यक्ष विहीन रखना है।
बता दें कि राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा,” ‘डटा है, निडर है, इधर है भारत भाग्य विधाता!’। इसी के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी जोड़ी है।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि राजस्थान के जालोर में एक नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है ,लेकिन राहुल गांधी चुप हैं। छत्तीसगढ़ पर राहुल गांधी चुप हैं? क्या फोन किया बघेल के पिता जी को जिस तरह से विष उगल रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने विश्व में स्थान बनाया है। सत्तर फीसदी की ग्लोबल रेटिंग आई है। 13 ऐसे देश हैं जिनके राष्ट्राध्यक्षों के साथ तुलना की गई है और सबसे आगे मोदी जी हैं। भारत सरकार की उपलब्धि रही है।
Exit mobile version