दिग्विजय के बयान पर संबित का हमला,कहा-कांग्रेस देशद्रोहियों का क्लब,राहुल इसके सरगना

दिग्विजय के बयान पर संबित का हमला,कहा-कांग्रेस देशद्रोहियों का क्लब,राहुल इसके सरगना

नयी दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोहियों का क्लब है, एक टूल किट के माध्यम से लंबे समय से देश को खोखला करने का काम कांग्रेस कर रही है। पात्रा ने दिग्विजय सिंह के उस कथित बयान के बाद यह कहा, जिसमें दिग्विजय यह कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल किया जायेगा. पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि इस गिरोह के सरगना राहुल हैं। कांग्रेस अपना नाम बदलकर आईएनसी की जगह एएनसी कर दे। कांग्रेस एंटी नेशनल क्लब हाउस है।

दिग्विजय सिंह वही आदमी हैं जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना बताया था और इसे आतंकवादी हमला मामले से इनकार किया था. ये वही दिग्विजय सिंह हैं कि जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले को आरएसएस की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का प्रयास किया था. लेकिन कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस नेता का यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है,पात्रा ने कहा कि देश के खिलाफ किस प्रकार बोलना है, मोदी जी के खिलाफ किस प्रकार जहर उगलना है, एक टूल किट के माध्यम से इस साजिश को अंजाम दिया जा रहा है, क्लब हाउस वाला मामला भी टूल किट से जुड़ा हुआ है, पाकिस्तान के पत्रकार की ओर से पूछा जाता है कि मोदी सरकार कब तक रहेगी और कांग्रेस जवाब देती है कि अगर मोदी की सरकार खत्म होती है और कांग्रेस की सरकार बनती है तो कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल किया जायेगा।

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का और पाकिस्तान का विचार एकदम एक जैसा है, जैसा पाकिस्तान सोचता है, कांग्रेस भी वैसा ही सोचती है, दिग्विजय ने जो भी कहा है कि यह पूरा सवाल और जवाब मैनेज था. एक बहुत बड़े पैटर्न के तहत कांग्रेस देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त है. यही कांग्रेस संसद में कहने से गुरेज नहीं करती है कि आर्टिकल 370 भारत और पाकिस्तान का मुद्दा है. इसे भारत अकेले कैसे खत्म कर सकता है.पात्रा ने कहा कि इसी प्रकार मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर बयान देते हैं कि मोदी को हटाना होगा और हमें वापस लाना होगा. उन्होंने 2014 के आसपास यह बात पाकिस्तान में कही, इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस पाकिस्तान की मदद से मोदी को हटाना चाहती है। इसी साजिश को आज भी कांग्रेस पूरा करने में लगी हुई है।

Exit mobile version