28 C
Mumbai
Sunday, September 22, 2024
होमदेश दुनियाSCO में आतंकवाद पर गरजे रहे थे जयशंकर, पाकिस्तान चुपचाप सुनता रहा

SCO में आतंकवाद पर गरजे रहे थे जयशंकर, पाकिस्तान चुपचाप सुनता रहा

शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी खरी सुनाई।

Google News Follow

Related

शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी खरी सुनाई। इससे पहले विदेश मंत्री ने सभी सहयोगी देशों के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। आज की बैठक में जुलाई में होने वाली  बैठक का एजेंडा तैयार किया जाएगा। वहीं 15 समझौतों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा नए डायलॉग पार्टनर भी शामिल होंगे। बता दें पाकिस्तान से कोई मंत्री 12 साल बाद भारत के दौरे पर आया है।

इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि सरहद पार से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म होना चाहिए। आतंकवाद की फंडिंग पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना  के समय में पूरी कराह रही थी तब भी सीमा पार से आतंकी घटनाएं जारी थी। गौरतलब है कि इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और अन्य विदेश मंत्री इस मौके पर मौजूद हुए। इस दौरान वे एस जयशंकर को सुनते रहे। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद से मुकाबला करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी देशों से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद से मिलकर लड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पार से आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने देशों को आगाह करते हुए कहा कि आतंकियों की फंडिंग को तत्काल रोकी जानी चाहिए। उन्होंने फंडिंग को लेकर सभी देशों को सतर्क भी भी किया। इस दौरान उन्होंने एससीओ के सदस्य देशों से अंग्रेजी भाषा को तीसरी ऑफिशियल भाषा बनाने के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि भारत की यह लंबे समय से यह मांग है। आप से अपील करता हूं कि इसका सभी को समर्थन करें।

ये भी पढ़ें       

 

सिडनी के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, गेट पर लगाया खालिस्तानी झंडा

SCO समिट में विदेश मंत्री की खुली चुनौती, कहा आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे

मणिपुर तोड़फोड़ और आगजनी की क्या है वजह? जाने मैतई समाज क्या है?      

भारत में दिवालिया होने वाली एयरलाइंस का है लंबा इतिहास, यहाँ देखें सूची

जानिए क्या है बजरंग दल का इतिहास, जिसे बैन करने का वादा कर रही है कांग्रेस

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें