Security : हाई कोर्ट में याचिका, अदार पूनावाला और उनके परिवार के लिए मांगी गई जेड प्लस सुरक्षा,जानिए कितने जवान होते हैं शामिल ? 

Security : हाई कोर्ट में याचिका, अदार पूनावाला और उनके परिवार के लिए मांगी गई जेड प्लस सुरक्षा,जानिए कितने जवान होते हैं शामिल ? 
मुंबई | सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और उनके परिवार को अब  जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग वाली याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पूनावाला को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा दी थी। इस संबंध में बीते बुधवार ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था।
पूनावाला को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा पूरे देश में लागू है।
मालूम हो कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भारत में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। फिलहाल देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में से 90 पर्सेंट टीके सीरम की वैक्सीन की कोविशील्ड के ही लगे हैं। इसके अलावा भारत बायोटेक की ओर से भी कोवैक्सीन नाम की कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है।
 
एक्स स्तरीय सुरक्षा
एक्स स्तरीय सुरक्षा में महज 2 सुरक्षाकर्मी (कमांडो शामिल नहीं) शामिल होते हैं. यह सुरक्षा दिए जाने की बेसिक प्रोटेक्शन है. इसमें एक पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) भी होता है.
जेड प्लस में कितने जवान ?
बता दें कि जेड प्लस सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिसमें एनएसजी के भी 10 कमांडोज होते हैं। इस सुरक्षा व्यवस्था को दूसरी एसपीजी कैटेगरी भी कहा जाता है। ये कमांडोज अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं। उनके पास लेटेस्ट गैजेट्स और यंत्र होते हैं। सुरक्षा के पहले घेरे की जिम्मेदारी एनएसजी की होती है, इसके बाद दूसरे स्तर पर एसपीजी के अधिकारी होते हैं। साथ ही आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में लगाए जाते हैं।
वाई श्रेणी में कितने जवान 
वाई श्रेणी की सुरक्षा  में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं।
Exit mobile version