तालिबान की तारीफ कर फंसे सपा सांसद शफीकुर्रहमान,देशद्रोह का केस दर्ज

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तुलना भारत की आजादी से की थी

तालिबान की तारीफ कर फंसे सपा सांसद शफीकुर्रहमान,देशद्रोह का केस दर्ज

संभल। तालिबान की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाले उत्तर प्रदेश के संभल से सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल यूपी पुलिस ने बुधवार को शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि मीडिया से बात करते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही ठहराया था। उन्होंने आतंकी संगठन तालिबान की तुलना देश के स्वतंत्रता सेनानियों से कर डाली थी। इतना ही नहीं शफीकुर्रहमान इस बयान के बाद विवादों में घिर गए। हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख शफीकुर्रहमान ने पलटी मारते हुए इस मामले में मोदी सरकार की नीति का समर्थन करने की बात कही।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की शिकायत पर मंगलवार देर रात सदर थाने में सपा सांसद बर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसपी के संभल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ”थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में बताया गया कि इन्होंने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए, एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता सेनानियों से की गई।”

Exit mobile version