सीमा हैदर को भारत में दाखिल कराने वाला शख्स कौन? क्या है मकसद?    

यूपी एटीएस सीमा हैदर से लगभग 17 से 18 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। 

सीमा हैदर को भारत में दाखिल कराने वाला शख्स कौन? क्या है मकसद?    

पाकिस्तान से अपने प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही थी। जब से वह पाकिस्तान से भारत आई तब से भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों को सीमा हैदर की कई बातें खटकती रही थी। इसी का नतीजा है कि सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। अभी तक सीमा हैदर से लगभग 17 से 18 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। इतना ही नहीं, उसके जान का भी खतरा बताया जा रहा है जिसकी वजह से यूपी एटीएस ने उसे और उसके बच्चों को पुलिस हेडक्वार्टर में शिफ्ट कर दिया है।

अभी तक के सीमा हैदर से पूछताछ में यह सामने आ चुका है कि उसे कोई तीसरा व्यक्ति ने भारत पहुंचने में मदद की है। इतना ही नहीं उसे कई मायनों में प्रक्षिशित भी किया गया है।बताया जा रहा है कि कोई मंझा हुआ व्यक्ति उसे यह बताया कि कैसे कैसे भारत जाया जा सकता है। बताया जा रहा कि जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाला रैकेट महिलाओं को भारत नेपाल सीमा को पार करने में मदद करते हैं।

भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस बात का शक है कि भारत नेपाल सीमा पर अवैध तरीके से  कुछ एजेंट भारतीय सीमा में दाखिल कराते रहते हैं। खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि इन्हीं एजेंटों की सहायता से सीमा हैदर भारत में अपने बच्चों के साथ दाख़िल हुई है। यूपी एटीएस की पूछताछ में सीमा हैदर ने इस बात का खुलासा किया है  कि कैसे कैसे वह पाकिस्तान से दुबई ,दुबई से नेपाल और फिर भारत की सीमा में दाखिल हुई। उसके पास से कई कागजात भी  बरामद किये गए हैं।

 

ये भी पढ़ें 

 

“INDIA” में एक नहीं कई दरार, TMC- वाम की राह जुदा, किनारे लगे नीतीश!      

कांग्रेस के पीछे कदम हटाते ही, टीएमसी ने पीएम पद पर ठोंका दावा

एनडीए की बैठक में दिखा भावुक पल, चिराग पासवान को देखते ही पीएम मोदी ने लगाया गले

Exit mobile version