भारत में इन दिनों पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत आईं सीमा हैदर की पूरे देश में चर्चा है। हालांकि अब सीमा पर सुरक्षा एंजेसियों का शिकंजा भी कसता जा रहा है। बावजूद इसके सीमा और सचिन की प्रेमी कहानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं उनकी प्रेम कहानी पर तमाम गाने और वीडियोज बनाए जा रहे हैं। कई भोजपुरी गाने यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं।
यहाँ तक की सीमा और सचिन के प्रेम कहानी की तुलना बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के तारा सिंह और सकीना की फिल्मी कहानी से करके भी गाने बनाए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह गाने काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। सीमा हैदर को लेकर एक गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है कि ‘पाकिस्तान से एक भउजी अइल बानी’ इसको सिंगर ने ‘पाकिस्तानी भौजी चालीसा’ नाम दिया है।
यूट्यूब पर एक और गाना खूब वायरल हो रहा है, इस गाने को हजारों लोगों ने देखा है, गाने के बोल हैं- दुनिया में जोड़ी बनावे ले रब जी, सीमा से सचिन मिले खेल के पबजी, भारत वाला लड़का से प्यार भईल बा। इस एलबम के माध्यम से दिखाया गया है कि कैसे सीमा और सचिन की पबजी के जरिए कैसे बात शुरू हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में कैसे पड़े।
वहीं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल का गाया हुआ गाना ‘नून रोटी खाएंगे, पाकिस्तान लौट के न जाएंगे’ भी खूब वायरल हो रहा है। इस गाने के जरिए बताया जा रहा है कि सीमा भारत में नून रोटी खाकर जीवन गुजार लेंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगी।
गौरतलब है कि सीमा और सचिन दोनों के बीच ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया। इस गेमिंग एप पर दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद पाकिस्तान की रहने वाली महिला सीमा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ तीन देशों की सरहद पार कर भारत खिंची चली आई। इसके बाद सीमा ने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली।
ये भी देखें
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत, मिली जमानत
साजिश: बेंगलुरु में 5 आतंकी गिरफ्तार, पूर्व CM बोम्मई ने कही ये बात
उत्तराखंड: चमोली में बड़ा हादसा, फटा ट्रांसफार्मर, करंट लगने से 15 की मौत
“INDIA” में एक नहीं कई दरार, TMC- वाम की राह जुदा, किनारे लगे नीतीश!