पाकिस्तान वापस भेजी जायेगी सीमा हैदर?,यूपी स्पेशल डीजी का बड़ा बयान  

सीमा हैदर को नोएडा के सचिन मीणा से ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए प्यार हो गया। उसके बाद सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ सचिन के पास भारत आ गई।

पाकिस्तान वापस भेजी जायेगी सीमा हैदर?,यूपी स्पेशल डीजी का बड़ा बयान  

पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर को उसे वापस भेजा जाएगा। यह बात उत्तर प्रदेश केस्पेशल  डीजी प्रशांत कुमार ने कही। बुधवार को उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा। इसकी कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है। गौरतलब है कि सीमा हैदर को नोएडा के सचिन मीणा से ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों एक बार नेपाल में मिले भी थे ,उसके बाद सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ सचिन के पास भारत आ गई।

फिलहाल, यूपी एटीएस सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है। अभी तक एटीएस सीमा हैदर से 17 से 18 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। सीमा हैदर से पूछताछ में यह सामने आया है कि उसे कोई तीसरा व्यक्ति भारत पहुंचने में मदद की है। सवाल यह वह तीसरा व्यक्ति कौन हो सकता है। भारतीय जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सीमा हैदर को इस बात की ट्रेनिंग दी गई है कि वह कैसे कैसे भारत पहुंचे।

गौरतलब है कि भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों को शक है कि जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले रैकेट ने सीमा हैदर को भारत में अवैध तरीके से एंट्री कराई है। वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियों को सीमा हैदर और उसके बच्चों के जान का खतरा है। सुरक्षा की दृष्टि से सीमा हैदर को पुलिस हेड क़्वार्टर में रखा गया है।

 

 ये भी पढ़ें

 

 

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत, मिली जमानत

भोजपुरी गानों में छाई सीमा-सचिन की लव स्टोरी, यूट्यूब पर हो रहा वायरल

सीमा हैदर को भारत में दाखिल कराने वाला शख्स कौन? क्या है मकसद?    

Exit mobile version