27 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमक्राईमनामाMP ​खरगोन हिंसा​: ​पसरा​ सन्नाटा, सुनी गलियां, खाकी का पहरा

MP ​खरगोन हिंसा​: ​पसरा​ सन्नाटा, सुनी गलियां, खाकी का पहरा

आला अधिकारी संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।

Google News Follow

Related

खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद कर्फ्यू लग गया है। शहर के ज्यादातर इलाके छावनी में तब्दील हो गए हैं। खरगोन के साथ ही यहां इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों का बल तैनात कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में तो किसी को भी एंट्री नहीं है। आईजी, डीआईजी से लेकर हर बड़ा अधिकारी यहां मौजूद है। आला अधिकारी संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।

पथराव और आगजनी के बीच सोमवार को उपद्रवियों के मकान और दुकानों पर बुलडोजर चल गया। देखते ही देखते सबकुछ मलबे​​​​ में तब्दील हो गया। भटवाड़ी मोहल्ला और भावसार मोहल्ला में आगजनी के बाद के हाल बेहद खराब हैं। यहां उपद्रवियों ने बहुत कुछ आग के हवाले कर दिया। आगजनी के दौरान मुश्किल से घरवाले बच पाए, लेकिन कई घरों का सामान जलकर खाक हो गया।

खरगोन सांप्रदायिक हिंसा पर भाजपा -कांग्रेस में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा है कि जहां-जहां पांव पड़े कपिल मिश्रा के, वहीं-वहीं दंगा और फसाद। क्या इसकी जांच होगी?

कपिल मिश्रा ने दिग्विजय के आरोप पर उन्हें रीट्वीट कर जवाब देते हुए कहा- कसाब को हिंदू बताने वाला फिर झूठ फैलाने लगा। मैं जहां था, वहां कोई दंगा नहीं हुआ। हां, जांच हुई तो हर दंगे में किसी जिहादी और उसके पीछे छिपा कोई कांग्रेसी ही सामने आएगा। खरगोन में जिहादियों ने पथराव और आगजनी की। दिग्विजय जैसे लोग उन्हें बचाने के लिए झूठ फैलाने लगे।

यह भी पढ़ें-

Ropeway Rescue Operation: महिला गिरी, बची जान, अस्पताल में भर्ती

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें