दिवालिया हुआ अमेरिका का बड़ा बैंक, उसे खरीदेंगे एलन मस्क

बैंक की वित्तीय हालत को देखते हुए कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने इसे बंद करने का निर्देश दिया।

दिवालिया हुआ अमेरिका का बड़ा बैंक, उसे खरीदेंगे एलन मस्क

अमेरिका का एक और बड़ा बैंक दिवालिया हो गया है। दिवालिया होने से एक दिन पहले निवेशकों और जमाकर्ताओं ने गुरुवार को बैंक से 42 अरब डॉलर निकालने की कोशिश की। अमेरिकी रेगुलेटर्स ने देश के बड़े बैंकों में शुमार सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का निर्देश दिया हैं। बैंक की वित्तीय हालात को देखते हुए कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशल की ओर से ये आदेश जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक का हेड ऑफिस और अन्य सभी ब्रांच 13 मार्च को फिर से खुलेंगे।

सिलिकॉन वैली बैंक बंद होने का असर अमेरिका के साथ साथ दुनियाभर के बाजारों पर हुआ है और भारतीय बाजार भी असर से अछूते नहीं हैं। बैंक के दिवालिया होने की खबर आने के बाद बैंकिंग सेक्टर के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्श में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए हैं। माना जा रहा है, कि अगले कुछ दिनों तक अमेरिका के साथ साथ दुनियाभर के बाजारों में खराब सेंटिंमेंट बना रह सकता है और बाजारों में उथलपुथल मची रहेगी।

गौरतलब है कि पिछले ढाई साल में दूसरी बार है जब फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) इंश्योर्ड बैंक बंद हुआ है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में अलमेना स्टेट बैंक पर भी ताला लगा था। इससे पहले अमेरिका में आये बैंकिंग संकट की बात करें तो साल 2008 में सबसे बड़ी मुसीबत आयी थी। इस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया बताया। इसके बाद अमेरिका समेत दुनियाभर में मंदी ने इकोनॉमी की कमर तोड़ दी थी। बैंक के दिवालिया होने से दुनिया भर के बाजारों में अगले कुछ दिनों तक इसका असर देखने को मिल सकता है। एक बार फिर दुनियाभर में फिर से मंदी का खतरा मंडराने लगा है।

हालांकि इस बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने संकट में घिरे इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। दरअसल रेजर के सीईओ मिन- लियांग लैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा ट्विटर को सिलिकॉन वैली बैंक खरीदना चाहिए और एक डिजिटल बैंक बनाना चाहिए। मिन- लियांग के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा- मैं इस विचार का स्वाग करता हूँ।

ये भी देखें 

अब वंदे भारत ट्रेन को भी दौड़ाएगा टाटा स्टील, जानिए रेलवे का क्या है प्लान  

Exit mobile version