लखीमपुर खीरी हिंसा: एसआईटी ने आशीष मिश्रा को बनाया मुख्य आरोपी 

 एसआईटी ने पांच हजार पन्नों के चार्जशीट में वीरेंद्र शुक्ल को सबूत छिपाने का आरोपी 

लखीमपुर खीरी हिंसा: एसआईटी ने आशीष मिश्रा को बनाया मुख्य आरोपी 

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एसआईटी ने पांच हजार पन्नों के चार्जशीट में वीरेंद्र शुक्ल को सबूत छिपाने का आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा 13 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

 एसआईटी की 5 हजार पन्नों की चार्जशीट में  ज्यादा से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज किया गया है। वीरेंद्र शुक्ला पर धारा 201 लगाई गई है उन पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। एसआईटी ने अपने चार्जशीट में कई सबूतों को शामिल किया है। पहले यह मामला हादसा बताया जा रहा था, लेकिन अब चार्जशीट में हत्या का केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि इस मामले में एसआईटी को लगातार सुप्रीम कोर्ट को अपडेट किया जा रहा था। एसआईटी को यह बताना पड़ता था कि केस में कितनी प्रगति हुई है। एसआईटी ने अपने 5 हजार पन्नों की चार्जशीट में सभी सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच की है। एसआईटी ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी 3 अक्टूबर को  इस घटना में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें आशीष मिश्रा और उनके साथियों पर फायरिंग करने और  किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा था। 4 अक्टूबर इस  मामले में केस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें

 

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर फायरिंग

जांच रिपोर्ट: ख़राब मौसम के कारण क्रैश हुआ बिपिन रावत हेलीकॉप्टर?  

हरिद्वार धर्म संसद: विवादित भाषणों की जांच करेगी एसआईटी  

Exit mobile version