पानीपुरी बेचते दिखे प्रधानमंत्री मोदी के डुप्लीकेट !
उन्हें मोदी के नाम से ही जानते हैं। उनका कहना है कि उनमें और प्रधानमंत्री में ज्यादा फर्क नहीं है, क्योंकि मोदी जी चायवाले थे और मैं पानी पुरी वाला| अनिल ठक्कर ने कहा कि वह 15 साल की उम्र से पानी पुरी बेच रहे हैं।
Team News Danka
Updated: Thu 09th February 2023, 05:58 PM
Duplicates of Prime Minister Modi were seen selling Panipuri!
सोशल मीडिया पर अभिनेता से लेकर राजनेताओं तक कई बार उनके डुप्लीकेट (लुक लाइक) देखे होंगे। इनका लुक इतना परफेक्ट है कि असली और नकली में कन्फ्यूजन हो जाता है| आपने सोशल मीडिया पर सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन और गोविंदा जैसे अभिनेताओं के कई वीडियो देखे होंगे। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक लुक चर्चा में है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिखने वाले इस डुप्लीकेट का नाम अनिल ठक्कर है। वह अहमदाबाद में पानी पुरी बेचने का काम करता है। उनका साइड फेस और गेटअप प्रधानमंत्री मोदी से मिलता जुलता है इसलिए लोग उन्हें मोदी के नाम से ही जानते हैं। उनका कहना है कि उनमें और प्रधानमंत्री में ज्यादा फर्क नहीं है, क्योंकि मोदी जी चायवाले थे और मैं पानी पुरी वाला| अनिल ठक्कर ने कहा कि वह 15 साल की उम्र से पानी पुरी बेच रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के डुप्लीकेट के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नाम से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मोदीजी का डुप्लीकेट पानीपुरी बेच रहे हैं|’ इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं| तो वहीं इस वीडियो को 5 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं|
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं| कोई कह रहा है कि 70 फीसदी आवाज एक जैसी है तो कोई कह रहा है कि बिल्कुल चेहरा ही है। एक यूजर ने लिखा, ‘अंकल, आपको मोदी जी की बायोपिक में लीड रोल मिल सकता है, कोशिश कीजिए’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोई नहीं चाचा…एक दिन आप भी सीएम बनेंगे’। इस वीडियो पर ऐसे-ऐसे फनी कमेंट्स आ रहे हैं|