नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से हुई पूछताछ, 25 को फिर बुलाया गया   

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से हुई पूछताछ, 25 को फिर बुलाया गया   

नेशनल हेराल्ड केस में गुरुवार को सोनिया गांधी से पूछताछ की गई। इस तरह पहले दिन की पूछताछ ख़त्म हो गई। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी की बीमारी को देखते हुए आज यानी गुरुवार दोबारा पूछताछ नहीं की जाएगी। अब उनसे दोबारा 25 जुलाई को पूछताछ हो सकती है। हालांकि, ईडी ने अभी तक कोई समन जारी नहीं किया है। वहीं, सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़े नेताओं सहित 75 लोगों को हिरासत में लिया गया।

इससे पहले, सोनिया गांधी ने इस केस में सुबह ईडी के कार्यालय पहुंची। उनके साथ प्रियंका गांधी भी साथ थीं। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी एक ही कमरे में थी। वहीं, सोनिया गांधी ने ईडी कार्यालय अपने साथ दवा लेकर गई थी।

वहीं, सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान ईडी की एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात मोनिका शर्मा को सौंपी गई है। सोनिया गांधी  के स्वास्थ्य  को देखते हुए  एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई थी,जबकि सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी के मौके पर होने के लिए इजाजत दी गई है।

ये भी पढ़ें

राष्ट्रपति चुनाव: मतगणना शुरू, द्रौपदी मुर्मू के जीत पर होंगे कई कार्यक्रम 

मुरादाबाद के डॉ. अरविंद गोयल ने गरीबों को दान की 600 करोड़ की संपत्ति

Exit mobile version