समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज (10 अक्टूबर) को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव ने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव के निधन पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है| राकांपा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के जाने से समाजवादी आंदोलन को बड़ा नुकसान हुआ है|
मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के राजनीतिक विचारों पर चल रहे हैं| उन्होंने विपक्ष के नेता से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक की जिम्मेदारियों को संभाला। इसके बाद उन्होंने देश की राजनीति में कदम रखा।
राज्यों में हिंदी थोपने पर चिदंबरम की अमित शाह को चेतावनी !