Population: जनसंख्‍या नियंत्रण के विरोध में सपा सांसद,कहा-कितने बच्‍चे पैदा होंगे यह कुदरत के हाथ में

Population: जनसंख्‍या नियंत्रण के विरोध में सपा सांसद,कहा-कितने बच्‍चे पैदा होंगे यह कुदरत के हाथ में

लखनऊ। Up population control law के मामले में संभल के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने जनसंख्‍या नियंत्रण कानून बनाए अजब औऱ विरोध में बयान दिया है। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शफी कुर्ररहमान बर्क ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की खिलाफत करते हुए गैर जरूरी तर्क दिया है। यूपी में कानून बनाये जाने की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने कहा है कि कितने बच्चे पैदा होंगे, यह निजामे कुदरत है, क़ुदरतों के तौर तरीके पर हमें रुकावट डालने का कोई हक नहीं है।

यूपी में राज्य विधि आयोग परिवार नियोजन को लेकर कानून बनाने की तैयारी कर रहा है, इसके लिए एमपी, राजस्थान और असम राज्यों सहित विदेशों में बनाये गए इस तरह के कानूनों का अध्ययन कर रहा है,यूपी में सरकारी योजनाओं के केवल 2 बच्चों वाले अभिभावकों को ही पात्र बनाने को लेकर राज्य विधि आयोग सिफारिश तैयार कर रहा है,चुनाव लड़ने के अधिकार को अभी इस कानून से दूर रखा जाएगा, यूपी में तेज रफ्तार से बढ़ती हुई आबादी के चलते संसाधनों की समस्या गहरा रही है।

Exit mobile version