बिपरजॉय तूफान के कहर से मुंबईकरों को बचाने के लिए BMC की खास तैयारी

मुंबई के छह समुद्री तटों पर एक सौ बीस लाइफगार्ड्स तैनात किए गए हैं।

बिपरजॉय तूफान के कहर से मुंबईकरों को बचाने के लिए BMC की खास तैयारी

बिपरजॉय तूफान का सामना करने के लिए मुंबई पूरी तरह से तैयार है। दरअसल दो दिनों पहले जुहू चौपाटी पर समुद्र में डूब कर चार युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को बिपरजॉय तूफान के कहर बरसने की आशंकाओं को मद्देनजर रखते हुए बीएमसी ने समुद्र किनारों की और इससे जुड़ी चौपाटियों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बीएमसी ने किसी भी तरह की दुर्घटनाओं से मुंबईकरों को बचाने के लिए 26 लाइफगार्ड्स बढ़ा दिए हैं। इस तरह 120 सिक्योरिटी गार्ड्स समुद्री किनारों में तैनात किए गए हैं।

पालिका आयुक्त डॉ. इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम उपनगर) डॉ. सुधाकर शिंदे ने मुंबई के छह चौपाटियों के अलग-अलग ठिकानों पर कुल 120 ट्रेंड लाइफ गार्ड्स तैनात किए जाने के आदेश दिए है। इन आदेशों के आधार पर गिरगांव, दादर, जुहू, वर्सोवा, अक्सा और गोराई चैपाटी में सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक 60 ट्रेंड सिक्योरिटी गार्ड्स और दोपहर 3 बजे से रात के 11 बजे तक 60 ट्रेंड सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात रहेंगे।

मुंबई में 145 किलोमीटर तक लंबाई में अरब सागर का समुद्री किनारा फैला हुआ है। वहीं आम मुंबईकर या पर्यटक समंदर में अंदर की तरफ न जाएं, इसके लिए ट्रेंड लाइफगार्ड्स अपनी कोशिशों में जुटे रहेंगे। इसके बावजूद अगर कहीं कोई अनहोनी घटनी है तो ये लाइफ गार्ड्स लोगों को बचाने के लिए सामने आ जाएंगे।

ये भी देखें 

चक्रवात बिपार​ ​जॉय: कल शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच ​गुजरात तट से टकराएगा !

​100 लोगों को पुलिस सुरक्षा ​पर अजित पवार का शिंदे सरकार से सवाल​ !​

विक्की-सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 60 करोड़ के पार

सिद्धेश्वर शुगर फैक्ट्री की चिमनी तोड़ने की कार्यवाही, क्षेत्र में धारा 144 लागू !

 

Exit mobile version