डिप्टी सीएम शर्मा का बयान,सपा-बसपा और AIMIM एक ही डाल की पत्तियां

डिप्टी सीएम शर्मा का बयान,सपा-बसपा और AIMIM एक ही डाल की पत्तियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा, AIMIM के बारे में कहा कि भले ही इनका अलग-अलग नाम है, लेकिन ये एक ही पेड़ के अलग-अलग डालियां और पत्तियां है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा, AIMIM सभी एक ही वृक्ष की अलग -अलग डालियां, शाखाएं और पत्तियां हैं। इनके नाम अलग लेकिन सब एक ही हैं। ये जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र के आधार पर मिलते रहते हैं। कभी राष्ट्रीय दल से मिलते हैं तो कभी क्षेत्रीय। ये सब चाहे मिलकर लड़ें या अलग अलग, पराजित होंगे। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि कुछ लोग हार बर्दाश्त नहीं कर पाते।

भाजपा ने न कभी हिंसा का सहारा लिया और न भविष्य में लेगी सपा जब कुछ सीटें जीत जाती तो जनता और पार्टी की जीत कहते। लेकिन जब हार जाते हैं तो उसे सरकारी तंत्र की विजय बताते हैं। चुनाव में अगर कोई निर्दलीय जीतकर भाजपा में आ रहा तो तकलीफ क्यों. वो भाजपा के थे इसलिए आ रहे। इधर , ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान लखीमपुर के पसगवां में महिला से बदसलूकी मामले में सीएम योगी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं,यहां 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, एसएचओ आदर्श कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद यादव, एसआई दुर्वेश गंगवार, एसआई उग्रसेन सिंह और एसआई महेश प्रताप को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

Exit mobile version