अमेरिका के अलास्का में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी

भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 बताई गई है।

अमेरिका के अलास्का में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी

अमेरिका के अलास्का के तट पर रविवार को भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 बताई गई है। ये झटके इतने तेज थे कि इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद से दहशत का माहौल है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था। अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।

बता दें कि दो सप्ताह पहले अलास्का के एंकरेज में हल्का भूकंप आया था। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र शहर से लगभग 12 मील दक्षिण में रहा। यूएसजीएस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि भूकंप 17.5 मील की गहराई पर आया था।

वहीं साल 2021 में भी अलास्का में 8.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने इस भूकंप के बाद भी सुनामी की चेतावनी जारी की थी। हालांकि, इस भूकंप में यहां कोई नुकसान नहीं हुआ था।

उससे पहले साल 2020 में भी अलास्का के दक्षिणी तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता मापी गई थी। इस भूकंप के बाद यहां सुनामी लहरें आईं थी, लेकिन गनीमत ये रही थी कि इस भूकंप और सुनामी में किसी की जान नहीं गई।

इससे पहले अमेरिका के अलास्का में साल 1964 के मार्च महीने में जबदस्त भूकंप आया था। जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 9.2 मापी गई थी। इस भूकंप के बाद आई सुनामी में अलास्का की खाड़ी के अलावा अमेरिका के पश्चिमी तट और हवाई को भारी नुकसान पहुंचाया था। इस भूकंप के कारण लोगों को तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।

ये भी देखें 

मुंबई एयरपोर्ट के 20 आवारा कुत्तों को मिला क्यूआर कोड वाला आधार कार्ड

मुंबई में मार्वे बीच पर 5 किशोर डूबे, रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी

एअर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, यात्री ने सीनियर अफसर को पीटा

बैंकॉक में विदेश मंत्री जयशंकर ने PM मोदी की तारीफ में क्या कहा?

Exit mobile version