25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियाHindenburg Adani case: SC ने पूर्व जस्टिस के नेतृत्व में गठित की...

Hindenburg Adani case: SC ने पूर्व जस्टिस के नेतृत्व में गठित की जांच कमेटी 

शीर्ष अदालत ने जांच कमेटी गठित करते हुए कहा कि भारतीय निवेशकों की सुरक्षा के लिए यह जांच बेहद जरुरी है। 

Google News Follow

Related

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बहुत बड़ा फैसला आया है। गुरूवार को शीर्ष  अदालत ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला सुनाया। इस दौरान अदालत ने कहा कि भारतीय निवेशकों की सुरक्षा के लिए जांच जरुरी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अभय मनोहर सप्रे के नेतृत्व में यह कमेटी गठित की है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा था कि इस मामले की जांच के लिए वह अपनी तरफ से जांच कमेटी को गठित करेगा। इस कमेटी में अन्य सदस्य ओपी भट्ट, जेपी देवधर, केवी कामथ, शेखर सुंदरेशन और नंदन नीलकेनी शामिल हैं। जबकि कमेटी का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अभय मनोहर सप्रे  करेंगे।

बता दें कि,अमेरिका की हिंडनबर्ग कंपनी की एक रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई। इसमें रिपोर्ट में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद से इस मामले में भारत के राजनीति गलियारे में जमकर गहमागहमी देखी गई। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर अडानी ग्रुप को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाता रहा है। इसके अलावा जांच की मांग भी विपक्ष करता रहा। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच  कमेटी बनाने फैसला किया है। इस मुद्दे को लेकर शीर्ष अदालत में चार याचिकाएं लगाई गई थी।

ये भी पढ़ें 

त्रिपुरा में कांटे की टक्कर, नागालैंड में बीजेपी गठबंधन आगे, मेघालय में NPP       

तीन साल, तीन तस्वीरें, फिर भी नहीं बदली कांग्रेस और राहुल गांधी की इमेज

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें