लालू यादव ‘बंधक’ पर बवाल: मोदी ने कहा राजद प्रमुख के साथ हो सकती है…

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कोर्ट और सीबीआई संज्ञान ले

लालू यादव ‘बंधक’ पर बवाल: मोदी ने कहा राजद प्रमुख के साथ हो सकती है…

पटना। लालू यादव को बंधक बनाये जाने के बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। वही, अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, लालू यादव की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि लालू परिवार में छिड़े पावर वार को देखते हुए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। सुशील मोदी ने सीबीआई और कोर्ट को इस मामले स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लालू प्रसाद के जीवन और उसकी स्वतंत्रता पर किसी तरह का आघात न्याय प्रक्रिया में बाधक हो सकता है.’

सुशिल मोदी ने ट्वीट मे कहा, इतिहास गवाह है कि सत्ता और सम्पत्ति के लिए किसी ने पिता को जेल में डाला, तो किसी ने भाई की हत्या करा दी। जब किसी राजा-बादशाह, राजकुमार के साथ कुछ भी हो सकता है, तो राजद में भी अनहोनी हो सकती है। लालू परिवार में छिड़े पावर वार को देखते हुए तेजप्रताप यादव की बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता। कहा कि लालू प्रसाद की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। पता किया जाना चाहिए कि कौन लोग उन्हें पटना आने और समर्थकों से प्रत्यक्ष संवाद करने से रोक रहे हैं?
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने रविवार को कहा था कि लालू प्रसाद से हमारा वैचारिक और राजनीतिक मतभेद है, लेकिन लालू प्रसाद को बंधक बनाकर रखना गंभीर मामला है। नीरज ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी शैक्षणिक योग्यता तेजस्वी से ज्यादा है, लेकिन उन्हें लालू की विरासत पाने में दिक्कत आ रही है इसी वजह से वे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से खफा हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि तेजप्रताप को राजनीतिक वारिस बनने में मुश्किल हो रही है तो ऐसे हालात में कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना का खेल चलता रहेगा। वही ,तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद का व्यक्तित्व इस प्रकार का है कि उन्हें कोई भी बंधक बनाकर नहीं रख सकता है।  बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का आरोप है कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है। हालंकि उन्होंने अपने छोटे भाई का तेज प्रताप ने नाम नहीं लिया है।
लेकिन माना जा रहा है कि यह इशारा उनके ही तरफ है। तेज प्रताप ने आगे कहा कि उनके पिता को जेल से निकले एक साल हो गया लेकिन ,उन्हें एक बार भी पटना नहीं आने दिया गया और उन्हें बंधक बना कर रखा गया है। मालूम हो कि लालू परिवार में फ़िलहाल सत्ता हथियाने और पावर गेम जारी है।

Exit mobile version