लश्कर के निशाने पर थे BJP और संघ के नेता: 3 आतंकी हैदराबाद में गिरफ्तार 

शहर में आयोजित होने वाले जुलूसों पर हमला करने के फिराक में थे 

लश्कर के निशाने पर थे BJP और संघ के नेता: 3 आतंकी हैदराबाद में गिरफ्तार 
तेलंगाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी हैदराबाद के रहने वाले हैं। ये आतंकी दशहरा के अवसर पर शहर में आयोजित होने वाले जुलूसों और अन्य पर हमला करने  के फिराक में थे। इतना ही नहीं, ये आतंकी  बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं संघ की बैठकों में हथगोले फेकने की तैयारी में थे।
गिरफ्तार किये गए आतंकियों का नाम मोहम्मद अब्दुल जाहिद उर्फ़ मोटू, मलकपेट का मोहम्मद समीउद्दीन और हुमायूं नगर का रहने वाला माज हसन फारूक शामिल है। तीनों  आतंकियों को पुराने हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था।  इनके पास से चार हैंड ग्रेनेड, चार रूपये कैश और अन्य आपत्तिजन सामान भी बरामद किया गया। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संघ और बीजेपी के नेताओं को निशाना बनाने के लिए साजिश रच रहे थे। तीनों आतंकियों पर मामला दर्ज किया गया है। आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी योजना शहर में आतंक फैलाने और लोगों में दहशत पैदा करना था।
एफआईआर में पुलिस ने चार अन्य संदिग्ध आरोपियों का भी जिक्र किया है। जिसमें आदिल अफरोज, अब्दुल हादी, सोहेल कुरैशी और अब्दुल कलीम हैं। ये सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। पूछताछ में मुख्य साजिशकर्ता जाहिद ने बताया कि  वह पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से सम्पर्क में था। इसके अलावा हैदराबाद में दहशत की साजिश रचने वाले फरहतुल्ला गौरी, सिद्दीकी बिन उस्मान और अब्दुल मजीद के भी सम्पर्क में थे। ये सभी अभी फ़िलहाल फरार हैं।
ये भी पढ़ें     

झारखंड के सीएम सोरेन की पासबुक और चेकबुक उनके नेता के घर पर मिली 

दुर्गा पूजा मंडप में लगी ​भीषण ​आग, 64 लोग झुलसे, 3 की मौत

Exit mobile version