पटना में दो आतंकी गिरफ्तार, पीएम मोदी को निशाना बनाने की थी साजिश  

गिरोह 2047 तक भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना बना रहा था

पटना में दो आतंकी गिरफ्तार, पीएम मोदी को निशाना बनाने की थी साजिश  

पटना में एक संदिग्ध आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। यह गिरोह बिहार दौरे पर गए पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए साजिश रचा था। इस मामले में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस ने इन आतंकियों को बिहार के फुलवारी शरीफ कार्यालय में छापामार कार्रवाई में धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के हवाले से कहा गया है कि गिरोह 2047 तक भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना बना रहा था। इतना ही नहीं 12 जुलाई को बिहार के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की भी साजिश थी। इस मामले में गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों की पहचान अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि इन संदिग्ध आतंकियों को पीएम मोदी के दौरे से 15 दिन पहले फुलवारी शरीफ में ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद इन आतंकियों ने पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए प्लान किया और 6 और 7 जुलाई को बैठक की थी। पुलिस की कार्रवाई में आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। जिसमें एक दस्तावेज में लिखा हुआ  ‘2047 इंडिया टुवर्ड्स रूल ऑफ इस्लामिक इंडिया’ मिला। साथ में 25 पीएफआई के पर्चे भी बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचना मिली कि पटना के फुलवारी शरीफ इलाके एक आतंकी गिरोह सक्रिय है। इसके बाद पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नया टोला इलाके  में छापामार कार्रवाई कर दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें 

कोयला घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई​ !​

ईरानी महिलाओं का हिजाब के खिलाफ मोर्चा, खुले बालों में बना रही वीडियो    

Exit mobile version