केंद्र सरकार ने ऐसे 14 मोबाइल मैसेंजर एप को किया ब्लॉक कर दिया है। जिसके जरिए आतंकियों को पाकिस्तान से मैसेज मिलता था। इन मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा रहा था। इन एप्स का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स के साथ मैसेज भेजने और चैटिंग करने के लिए कर रहे थे। वहीं देश की कई जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है, उसके बाद सरकार ने इन एप्स पर बैन लगाया है।
जिन एप्स को भारत सरकार ने बैन किया है, उनमें Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema जैसे एप्स से नाम शामिल हैं।
ये भी देखें
https://hindi.newsdanka.com/politics/bjp-president-naddas-roar-in-karnataka-made-serious-allegations-against-congress/56973/
https://hindi.newsdanka.com/international/jaishs-infamous-terrorist-killed-in-two-encounters/39130/