ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमेन ने भारत के पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमाल का काम किया है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आर्थिक शक्ति बनाया और अब वह बतौर प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रहे हैं। ब्रिटिश सांसद ने भारतीय जनता पार्टी को उनकी पार्टी कंजरवेटिव पार्टी की सहयोगी पार्टी बताया।
भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बनने वाला है और यह दुनिया का सबसे लोकतंत्र देश भी है। ब्लैकमेन ने कहा कि जहां तक मुझे लगता है, मैं भाजपा का लंबे समय से समर्थक रहा हूँ। मुझे लगता है कि भाजपा और ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी सहयोगी हैं। जिस तरह ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी है, उसी तरह भारत में भाजपा है। बता दें कि बॉब ब्लैकमेन साल 2010 से ब्रिटेन की हारौ ईस्ट सीट से सांसद हैं।
बॉब ब्लैकमेन ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और खराब आर्थिक हालत को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर चल रहे आतंकी कैंपों को खत्म करना होगा। साथ ही पीओके को गैरकानूनी रूप से कब्जा किया गया कश्मीर कहकर संबोधित किया। उनका मानना है कि गैरकानूनी रूप से कब्जाए कश्मीर से आतंकी कैंपों को खत्म करना होगा, उसके बाद ही शांति हो सकती है। पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति पर ब्लैकमेन ने कहा कि मेरी पाकिस्तान को सलाह है कि उन्हें आईएमएफ की बात सुननी चाहिए।
ये भी देखें
भारत में आएंगे 12 और चीते: विशेष विमान से पहुंचेगा चीतों का दूसरा जत्था