चंडीगढ़। कोरोना नियमों एक सोशल दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए एक कोरोना पॉज़िटिव शख्स कई लोग को प्रसाद बांटकर संक्रमित कर दिया।यह घटना पंजाब के संगरूर की है। लापरवाही की जीती जागती मिसाल का शिकार पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय सिंगला और संगरूर के पूर्व विधायक प्रकाश चंद गर्ग भी हुए हैं। ये दोनों भी गुरुद्वारे की प्रसाद उसी शख्स के हाथ से ली है। अभी तक उस गांव में 30 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
इस लापरवाही भरी घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग परेशान है। शिक्षामंत्री ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने गांव में एक कोविड टेस्टिंग कैम्प लगाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है। स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए बयान के मुताबिक ग्रंथी कोविड पॉजिटिव था और उसने टेस्ट के लिए 31 मई को सैंपल दिए थे, उसने गांव के गुरुद्वारे में प्रसाद बांटा। प्रसाद बांटने वाले शख्स की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई है। इस घटना के बाद गांव में 30 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आई है। हालांकि गुरुद्वारे में उस समय वहां कितने लोग मौजूद थे इसकी जानकारी नहीं है।