शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ इस वक्त काफी सुर्खियों में है। एक तरफ जहां इस फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है वहीं दूसरी तरफ शाहरुख के फैन्स उन्हें चार साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं विदेश में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक फिल्म ‘पठान’ ने विदेशों में एडवांस बुकिंग से अच्छी खासी कमाई की है।
फिल्म ‘पठान’ की रिलीज में अभी 10 दिन बाकी हैं। लेकिन इससे पहले ही पठान का दबदबा हर जगह नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने यूएई में अब तक 65,000 डॉलर के 4500 टिकट बेचे हैं। इसी तरह अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में ‘पठान’ को देखने के लिए लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अमेरिका में अब तक साढ़े तीन लाख डॉलर के 22 हजार 500 टिकट बिक चुके हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में ‘पठान’ के पहले दिन के शो के 65 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के 3 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
जर्मनी में भी शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद जर्मनी में पहले दिन ‘पठान’ के 4 हजार 500 से ज्यादा टिकट बिके। इसके अलावा लोगों ने पहले वीकेंड के लिए ही पठान के लिए कुल 9 हजार टिकट खरीद लिए हैं। वहीं अब तक ‘पठान’ ने सिर्फ जर्मनी से 15 हजार यूरो का कारोबार किया है।
ये भी देखें