31 C
Mumbai
Friday, January 24, 2025
होमदेश दुनिया"The kashmir files": मौलाना का भड़काऊ बयान

“The kashmir files”: मौलाना का भड़काऊ बयान

मौलाना ने यह भी कहा, 'हम लोगों ने हिंदुओं/काफिरों पर लंबा राज किया है| तुम एक फिल्म से हमारा अस्तित्व मिटाना चाहते हो| जो कभी नहीं हो सकेगा|

Google News Follow

Related

फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के विरोध में जम्मू-कश्मीर की एक मस्जिद के मौलाना ने विवादित बयान दिया है| मौलाना ने अपनी तकरीर में कहा, ‘हमने इस मुल्क पर 800 साल राज किया है, इसलिए खुदा की कसम तुम मिट जाओगे हमारा निशान नहीं मिटेगा|’

मौलाना ने यह भी कहा, ‘हम लोगों ने हिंदुओं/काफिरों पर लंबा राज किया है| तुम एक फिल्म से हमारा अस्तित्व मिटाना चाहते हो| जो कभी नहीं हो सकेगा| केजरीवाल जैसे लोग ऐसे मौलानाओं को बढ़ावा देते हैं और हिंदुओं का विरोध करते हैं|’

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में मौलवी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ये फिल्म बंद होनी चाहिए| तुम 70 साल की हुकूमत में हमारा निशान मिटाना चाहते है| खुदा की कसम तुम मिट जाओगे, मगर कलमा पढ़ने वाले कभी नहीं मिटेंगे| हालांकि इस बयान के बाद मौलवी ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है|

हाल ही में रिलीज हुई कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है| फिल्म अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है| इस फिल्म को देखकर लोगों की आंख में आंसू आ जाते हैं|  इस मूवी को देखने वाले कई लोगों को कहना है कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को परदे पर देखना भी आसान नहीं है|

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: MLA के बेटे पर रेप का आरोप, गरमाई सियासत

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,219फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें