लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रामदास पाल की कहानी जुदा है। कौशांबी से ताल्लुक रखने वाले पाल उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में सुर्खियां बटोर रहे हैं। जेल में बंद होने के बावजूद सराय अकील इलाके से पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की हैं. रामदास पाल 6 साल से जेल में बंद है। इन पर हत्या, चोरी, धोखाधड़ी समेत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद इलाके की जनता ने उन्हें जिताया।
जनता का मिला भरोसा
खबर की मानें तो रामदास के जेल में बंद होने की वजह से उनके प्रस्तावक ने नामांकन किया था. लोगों ने भी रामदास पर पूरा भरोसा जताया और 786 वोटों के साथ जीत हासिल की. जबकि चुनाव में उन्हें टक्कर देने उतरे लल्लू पासी को सिर्फ 300 ही वोट मिले. 6 साल से जेल में बंद रामदास पंचायत चुनाव जीतने के बाद रामदास का कहना है कि अब वह अपराध की दुनिया को छोड़ देंगे. और जनता की सेवा करेंगे. बता दें कि रामदास को एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के तौर पर माना जाता है। वे टेंवा स्थिल जिला जेल में जो 6 साल से बंद हैं। रामदास के खिलाफ इलाके के थाने में ही नहीं बल्कि अलग-अलग थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं. इसके बावजूद जनता ने उन्हें जिताया।