27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाइन मंत्रियों को न हिंदी आती है न अंग्रेजी, मिजोरम के सीएम...

इन मंत्रियों को न हिंदी आती है न अंग्रेजी, मिजोरम के सीएम ने अमित शाह को लिखा पत्र

Google News Follow

Related

मिजोरम के मुख्‍यमंत्री पु जोरामथांगा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में एक रोचक तथ्य बताते हुए केंद्र के आदेश में बदलाव कर राज्‍य के मुख्‍य सचिव को बदले जाने की मांग की है। मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने पत्र में लिखा। ‘राज्‍य के मंत्रियों को हिंदी समझ में नहीं आती है और इनमें से कुछ को अंग्रेजी भी नहीं आती। ऐसे में राज्‍य के मुख्‍य सचिव को बदलने की जरूरत है क्‍योंकि उन्‍हें मिजो भाषा का ज्ञान नहीं है। सीएम ने अपने लेटर में एडीशनल चीफ सेक्रेटरी जेसी रामथांगा को रेणु शर्मा के स्‍थान पर नया मुख्‍य सचिव नियुक्‍त करने का आग्रह किया है।

सूत्रों के मुताबिक ‘चीफ सेक्रेटरी, गुजरात कैडर के लालुनमाविया चुआगो के रिटायरमेंट के बाद, मैंने अपने मौजूदा एडीशनल चीफ सेक्रेटरी जेसी रामथांगा को नया चीफ सेक्रेटरी बनाने का आग्रह किया था पर गृह मंत्रालय ने नए चीफ सेक्रेटरी के तौर पर रेणु शर्मा की नियुक्ति की है। ‘ रेणु AGMUT कैडर की 1988 बैच की आईएएस हैं और केंद्र ने 28 अक्‍टूबर को उनकी नियुक्ति की है और उन्‍हें 1 नवंबर को राज्‍य के चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभाल लिया है। इसी दिन मिजोरम सरकार ने जेसी रामथांगा को एक नवंबर से चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया था। इसके फलस्‍वरूप मिजोरम में अब दो चीफ सेक्रेटरी हैं।

सीएम जोरामथांगा ने अपने लेटर में लिखा, ‘ज्‍यादातर मिजो लोग हिंदी नहीं समझते. मेरी कैबिनेट का कोई मंत्री हिंदी नहीं समझ पाता. यहां तक कि कुछ को इंग्लिश भाषा में भी दिक्‍कत है. ऐसे में मिजो भाषा का कामकाजी ज्ञान नहीं रखने वाला चीफ सेक्रेटरी  प्रभावी और कुशलता से काम नहीं कर पाएगा। ‘इसी तथ्‍य के चलते भारत सरकार ने इस राज्‍य के गठन के बाद से कभी भी ऐसे चीफ सेक्रेटरी को नियुक्‍त नहीं किया जिसे मिजो भाषा का ज्ञान नहीं हो. फिर चाहे केंद्र में यूपीए की सरकार होया फिर एनडीए की, यह व्‍यवस्‍था मिजोरम राज्‍य के गठन से जारी है। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि देश में अन्‍य राज्‍य में भी, ऐसा चीफ सेक्रेटरी, जो बेसिक वर्किंग लेंग्‍वेज का ज्ञान नहीं रखता,तैनात नहीं किया जाता है।

 

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें