Dragon stunned: दे डाली एक और यूक्रेन जैसे संकट की धमकी?

AUKUS में A का मतलब ऑस्ट्रेलिया, UK का मतलब यूनाइटेड किंगडम और US का मतलब अमेरिका से है| हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता को रोकने के लिए सितंबर में इस फोरम का गठन किया गया था|

Dragon stunned: दे डाली एक और यूक्रेन जैसे संकट की धमकी?
ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका ने ऐलान किया है कि हाल ही में बने AUKUS फोरम के जरिए हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार करने के लिए एक साथ काम किया जाएगा| हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए ये फैसला लिया गया है|
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने साझा बयान जारी करते हुए कहा है कि तीनों देश हाइपरसोनिक मिसाइल बनाएंगे| एक दूसरे से जरूरी जानकारी भी साझा करेंगे| वहीं डिफेंस सेक्टर में नई शुरुआत के लिए भी एक दूसरे का सहयोग करेंगे|
इस फैसले से चीन तिलमिला गया है| चीन ने दुनिया में एक और यूक्रेन बनाने की धमकी भी दे डाली है| संयुक्त राष्ट्र (UN) में चीन के राजनयिक ने कहा, ‘अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन को दुनिया में यूक्रेन जैसे एक और नए संकट को पैदा करने से बचना चाहिए|’
हाइपरसोनिक मिसाइल ऐसी मिसाइल हैं जो पलक झपकते ही दुश्मन को तबाह कर देती हैं|  इन मिसाइलों को दुनिया में मौजूद कोई भी डिफेंस सिस्टम रोकने या इंटरसेप्ट करने में सक्षम नहीं है|
अमेरिका, रूस और चीन सभी देश हाइपरसोनिक मिसाइलों को और ज्यादा विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं| पेंटागन ने 2023 के बजट में 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट सिर्फ हाइपरसोनिक हथियार बनाने और उनके बारे में रिसर्च करने के लिए रिजर्व किया है|
AUKUS में A का मतलब ऑस्ट्रेलिया, UK का मतलब यूनाइटेड किंगडम और US का मतलब अमेरिका से है| हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता को रोकने के लिए सितंबर में इस फोरम का गठन किया गया था|
यह भी पढ़ें- 

UP: भाजपा अध्यक्ष की रेस में 4 नेताओं के नाम, एक महीने में होगी नियुक्ति

Exit mobile version