भारत में मिले ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BF.7 के तीन मामले

गुजरात और उड़ीसा में BF.7 वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।

भारत में मिले ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BF.7 के तीन मामले

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट BF.7 अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी पाए गए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों ही सतर्क हो गए है।  

गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्तूबर महीने में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। उसके बाद अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है। विश्व में बढ़ते कोरोना के मामले देश को भयभीत कर रहे है जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड समीक्षा बैठक भी हुई। बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में अभी तक कोविड मामलों की संख्या में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा सब वैरिएंट्स का संक्रमण ना हो इसके लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है। 

गौरतलब है कि चीन के कई शहरों में वर्तमान समय में काफी तेज गति से ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7  के मामले बढ़ रहे हैं। इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले बीजिंग में आए है। इस सब वैरिएंट के मामले अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई अन्य देशों में पहले ही पाया जा चुका है। वहीं वैश्विक परिप्रेक्ष्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का प्रसार पर रोकथाम के लिए नियमित रूप से जांच और निगरानी की जा रही है। 

ये भी देखें 

corona virus alert: फिर लौटा मास्क का दौर, डॉक्टर वीके पाल ने क्यों कहा…

Exit mobile version