टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 सीजन 2 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन केन्द्र और राज्य सरकार के कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए होटल क्राउन प्लाजा, गुड़गांव में भव्य स्तर पर सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन मे अग्रोहा विकास ट्रस्ट, नेरुल नवी मुम्बई की सदस्या श्रीमति आस्था गोयल ने गोल्ड कैटेगरी मे अपनी प्रतिभा से सभी 100 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया। पूर्व मिसेज वर्ल्ड और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर ने आस्था गोयल को गोल्ड कटेगरी का प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया । विजेता आस्था गोयल ने श्रीमती मधु पंकज गुप्ता का परिधान डिज़ाइन करने के लिये विशेष आभार व्यक्त किया।
सभी दर्शकों और प्रायोजकों ने प्रसिद्ध डिजाइनरों के संग्रह को सराहा । अग्रवाल समाज हमेशा से महिला शसक्तीकरण का समर्थक रहा है और अग्रोहा विकास ट्रस्ट के केन्द्रीय मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता और अग्रोहा नेरुल समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने श्रीमति आस्था गोयल के स्वर्णिम भविष्य की कामना की है ।