वेनेजुएला में हालिया अमेरिकी कार्रवाई के बाद लैटिन अमेरिका में तनाव और गहराता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कोलंबिया के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की खुली धमकी देकर एक और नया विवाद खड़ा कर दिया है। रविवार (4 जनवरी) को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कोलंबिया के नेतृत्व पर तीखा हमला किया और संकेत दिया कि अमेरिका सैन्य विकल्प पर भी विचार कर सकता है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा, “कोलंबिया बहुत बीमार है, इसे एक बीमार आदमी चला रहा है, जिसे कोकीन बनाना और उसे संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचना पसंद है।” ट्रंप ने आगे यह भी जोड़ा कि कोलंबियाई राष्ट्रपति यह ज्यादा समय तक नहीं कर पाएगा। जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या अमेरिका वास्तव में कोलंबिया के खिलाफ सैन्य अभियान पर विचार करेगा, तो ट्रंप ने बिना किसी हिचक के जवाब दिया, “यह मुझे अच्छा लगता है।”
बता दें की कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने अचानक कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर न्यूयॉर्क ले गए और उन पर ड्रग तस्करी के आरोपों में मुकदमा चलाने की शुरुवात की। इस कदम ने पहले ही पूरे लैटिन अमेरिका में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। अब कोलंबिया को लेकर ट्रंप के बयानों ने क्षेत्रीय अस्थिरता की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है।
वॉशिंगटन और बोगोटा के बीच संबंध पिछले कई महीनों से तनावपूर्ण बने हुए हैं। खास तौर पर तब से, जब अमेरिका ने कैरिबियाई क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ाई है। दूसरी ओर, राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ट्रंप के सबसे मुखर अंतरराष्ट्रीय आलोचक रहे हैं। वही सप्ताह के आखरी दिन पेट्रो ने वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई को लैटिन अमेरिका की संप्रभुता पर हमला बताया था और चेतावनी दी थी कि इससे एक गंभीर मानवीय संकट पैदा हो सकता है।
पेट्रो की इस आलोचना पर ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कोलंबियाई नेतृत्व पर कोकीन उत्पादन और तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और राष्ट्रपति पेट्रो को अपनी हद में रहने की चेतावनी दी है। दोनों नेताओं के बीच का यह आपसी टकराव दोनों देशों के बीच के कूटनीतिक संकट को और उग्र कर रहा है। दोनों देशों के मौजूदा सबंधों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों देशों के रिश्ते कभी भी विध्वंसकारी टकराव की दिशा में जा रहे हैं।
बता दें की कोलंबिया को दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश माना जाता है। विडंबना यह रही कि महज पिछले महीने ही राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्रंप को कोलंबिया आने का निमंत्रण दिया था। वहीं ट्रंप की सैन्य धमकी ने न सिर्फ कोलंबिया, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिका में अमेरिका की भूमिका को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट : दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की ज़मानत नामंजूर
भारत पर और टैरिफ लगेंगे! ट्रंप ने क्यों दी चेतावनी ?
भारत ने कमीशन किया पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’



