32 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमदेश दुनियाTurkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में मौत का आंकड़ा 300 के पार  

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में मौत का आंकड़ा 300 के पार  

 आपातकालीन प्रबंधन ने बताया भूकंप की तीव्रता 7.8 थी 

Google News Follow

Related

तुर्की और सीरिया में आये भूकंप बड़ी तबाही मचाई है। ताजा अपडेट के अनुसार इस घटना में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। इसका असर लेबनान और इजरायल में भी देखा गया। इस हादसे में कम से कम 76 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं चार सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जबकि सीरिया में 237 लोग अपनी जान गंवा चुके थे। 639 लोगों के यहां घायल होने की खबर है। ये संख्या बढ़ भी सकती है। अभी लोग मलबे में दबे हुए है। राहत  और बचाव कार्य जारी है। कहा जा रहा है कि इस भारी तबाही में दोनों देशों को जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।  हालांकि लेबनान और इजरायल में आये भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि भारत तुर्की और सीरिया के दुःख की घड़ी में खड़ा है। दोनों देशों को मदद के लिए भारत हमेशा तत्पर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे में आशंका जताई गई है कि दोनों देशों में मौतों का आकंड़ा बढ़ सकता है। यह आंकड़ा हजार के पार भी जा सकता है।
वहीं तुर्की के के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने कहा है कि इस हादसे के बाद राहत और बचाव दल को भेजा गया है। आशा है कि जल्द से जल्द हम इस संकट से उबर जाएंगे। 1999 में भी  उत्तर पूर्व तुर्की में भूकंप आया था जिसमें 18 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें 

जब भारत की तान्या को ईरान में हिजाब पहनकर मेडल लेने किया गया मजबूर

अडानी को बांग्लादेश से बड़ा झटका, बिजली खरीद समझौते पुनर्विचार करें!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,714फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें