विवादों के बीच ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को हटाया गया

अब मनीष अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे

विवादों के बीच ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को हटाया गया

file photo

नई दिल्ली। ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को हटा दिया है। अब मनीष अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर की भूमिका के साथ न्यू मार्किट पर भी ध्यान देंगे। मनीष माहेश्वरी लगातार विवादों में रहे हैं। पिछले दिनों सरकार और ट्विटर के बीच खूब खींचतान चली। हाल ही में कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लाक करने का मामला तूल पकड़ा हुआ है।

ट्विटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव यू सासा मोटो ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, “पिछले दो से ज्यादा सालों में हमारे भारतीय बिजनेस के आपके नेतृत्व के लिए मनीष माहेश्वरी को धन्यवाद। अमेरिका में वर्ल्ड वाइड न्यू मार्केट के लिए रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस प्रभारी की नई भूमिका के लिए आपको बधाई। आपको ट्विटर के लिए इस अहम पद का नेतृत्व करते हुए देखकर उत्साहित हूं।”
Thank you to @manishm for your leadership of our Indian business over the past 2+ years. Congrats on your new US-based role in charge of revenue strategy and operations for new markets worldwide. Excited to see you lead this important growth opportunity for Twitter.
-yu-san,@yusasamoto
“हमारे भारत के डायरेक्टर और भारत के हेड के रूप में 2 साल से ज्यादा समय तक टीम को सपोर्ट करने के बाद, मनीष सैन फ्रांसिस्को में सीनियर डायरेक्टर, रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस पर एक नई भूमिका निभाएंगे, जो न्यू मार्केट एंट्री पर केंद्रित है।”
अचानक उठाए गए इस कदम क्या कारण हैं यह साफ नहीं हो सका है। हालांकि, हाल के दिनों में भारत सरकार और ट्विटर के बीच नए आईटी नियमों के अनुपालन को लेकर गतिरोध बढ़ गया है। इससे पहले उन्हें 21 जून को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत गाजियाबाद पुलिस ने तलब किया था। उन्हें ट्विटर पर एक यूजर की तरफ से अपलोड किए गए सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो की जांच में पेश होने के लिए कहा गया था।
तबादले का एलान होने के बाद उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपना बायो भी बदल दिया। पहले उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया लिखा था, जिसे अब बिजनेस ऐट ट्विटर इंडिया कर दिया गया। अब भारत का कामकाज सेल्स हेड कनिका मित्तल और बिजनेस हेड नेहा शर्मा देखेंगी तथा दोनों ट्विटर जापान के यू सासामोटो को रिपोर्ट करेंगी।

Exit mobile version