कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की हुई मौत

चीते नामिबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए हैं।

कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की हुई मौत

Bad news from Kuno National Park, two cubs of female cheetah Jwala died

दक्षिण अफ्रीकी देशों से मध्यप्रदेश के कूनो लाई गई मादा चीता ज्वाला के कुछ दिन पहले जन्मे चार शावकों में से दो और ने आज दम तोड़ दिया। ज्वाला के एक शावक ने 23 मई को दम तोड़ दिया था। अब सिर्फ एक शावक शेष है, जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सभी शावक लगभग आठ सप्ताह के थे। वन विभाग की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों की मौत हो रही है। मार्च में मादा चीता सासा की मौत फिर अप्रैल में उदय नाम के चीते की मौत और फिर मादा चीता दक्षा की मौत के बाद मादा चीता ज्वाला के तीन शावकों की अब तक मौत हो चुकी है। लगातार कूनो में घट रहे चीतों के कुनबे से अब एक बार फिर चीता प्रोजेक्ट की सफलता पर सवाल पर उठ रहे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने ओर उनके कुनबे को बढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट को लाया गया है। नामीबिया से लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपने जन्मदिन पर पार्क के बाड़े में छोड़ा था। लेकिन कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने की जगह घट रहा है। ऐसे में यहां से चीते शिफ्ट करके राजस्थान ले जाने की तैयारियां या यूं कहें की सुझाव पर चर्चा हो रही है।

ये भी देखें 

हिजाब बैन हटाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार, प्रियांक खरगे का BJP पर हमला

हिंगोली में भीषण हादसा, पांच लोगों समेत 190 भेड़ों की मौके पर ही मौत

नितिन गडकरी धमकी मामले में NIA का अहम कदम, आरोपियों ने मांगे थे 100 करोड़!

रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के शानदार पोस्टर्स

Exit mobile version