ऋषभ पंत को बचाने वाले दो हरियाणवियों को किया गया सम्मानित

पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की दुआ की।

ऋषभ पंत को बचाने वाले दो हरियाणवियों को किया गया सम्मानित

क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए। कार डिवाइडर से जा टकराई उसके बाद वह जैसे ही विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए तो गाड़ी में आग लग गई। इस बीच हरियाणा रोडवेज बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत उनके सामने मसीहा बनकर पहुंचे। इन दोनों ने मौके पर समझदारी दिखाते हुए ऋषभ पंत की जान बचाई। उन्होंने ऋषभ को कार से बाहर निकाला और उनको अस्पताल में भिजवाया। इस योग्य कार्य के लिए पानीपत रोडवेज जीएम कुलदीप जागड़ा ने चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत को सम्मानित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत रोडवेज बस हरिद्वार से पानीपत आ रही थी। उनकी बस के सामने ही ऋषभ पंत की कार रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई थी। कार ने बस के सामने तीन बार पलटी खाई। ऋषभ खिड़की से आधे बाहर लटक गए थे और खून से लथपथ हालत में थे। उसके बाद ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और ऋषभ पंत को बचा लिया। इस दौरान पंत बेहोश रहे, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें होश आ गया और उन्होंने पहले पानी मांगा और फिर कहा कि मेरी मम्मी से बात करा दो। चालक परमजीत ने जब नंबर लेकर उनकी मम्मी के फोन पर कॉल की तो उनका फोन स्वीच ऑफ आया। इसके बाद पंत को रूड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया।

पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं। पंत ने डॉक्टर को बताया कि वह घर जाकर मां को सरप्राइज देना चाहते थे। वहीं बीसीसीआई ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है। पंत के चेहरे की चोटों, कटे-फटे घावों और खरोंचों को ठीक करने के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कल तक के लिए टाल दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां से बात की। फोन पर बातचीत के दौरान पीएम ने पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने इससे पहले पंत को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की दुआ की थी। विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- गेट वेल सून पंत। आपके जल्द स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वहीं, पोंटिंग ने लिखा- मैं बस पंत के बारे में सोच रहा हूं। आशा करता हूं कि आप जल्द ठीक होकर अपने पैरों पर चलते दिखेंगे।

ये भी देखें 

ऋषभ का एक्सीडेंट, उर्वशी ने की दुआ!

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हुए सड़क हादसे का शिकार

Exit mobile version