राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के भिवंडी और अमरावती में छापेमारी की है। कारवाई के दौरान एनआईए ने दोनों जगहों दो को हिरासत में लिया है। चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि भिवंडी और अमरावती से गिरफ्तार दोनों पाकिस्तानी संगठन के संपर्क में थे। फिलहाल इन दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
एनआईए की टीम बुधवार रात अमरावती के छायानगर इलाके में पहुंची। खबर है कि एनआईए की टीम ने 35 साल के मुसैद को हिरासत में लिया है। इसके बाद इस व्यक्ति से फिलहाल अमरावती शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। एनआईए का दावा है कि यह युवक पाकिस्तान की संस्था के संपर्क में है। दोपहर 12 बजे मुसैद को हिरासत में लिया गया। मुसैद पाकिस्तानी संगठन के संपर्क में कैसे आया? अमरावती या भारत में उनके साथ कौन है? वह किस आतंकी संगठन के संपर्क में आया? इसकी पूछताछ जारी है।
वहीं एनआईए ने भिवंडी शहर के पास खूनी खादीपार ग्राम पंचायत इलाके में भी कारवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम गुरुवार तड़के पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसका नाम कामरान अंसारी (उम्र 45 वर्ष) है। उसके पाकिस्तान के किसी संगठन के संपर्क में होने का संदेह है। बता दें की पिछले एक साल में भिवंडी में एनआईए का यह तीसरा ऑपरेशन है।
यह भी पढ़ें:
Switzerland: हमास को आतंकवादी संगठन किया घोषित, लगाए प्रतिबंध
आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्रकरण: पीड़िता की अधिवक्ता ने सभी न्यायलयों से हटने का लिया निर्णय!
भिवंडी में भी एनआईए की छापेमारी। पिछले साल दिसंबर महीने में एनआईए ने भिवंडी के पड़घा गांव में बड़ा ऑपरेशन चलाया था। यहां से सात से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। पुणे में मिले आतंकी मामले के बाद पडघा गांव से दो से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें साकिब नाचन भी शामिल है।
इसी बीच, एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों के मामले में चल रही जांच के तहत पांच राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की है। जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संदिग्धों के संबंधित ठिकानों पर गुरुवार, 12 दिसंबर की सुबह से छापेमारी चल रही है।
यह भी देखें: