नई दिल्ली। भारत ने जिस रफ़्तार से टीकाकरण का अभियान चलाया उसका सभी देशों ने तारीफ की। यही वजह है देश में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब भारत द्वारा कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र को 96 देशों ने मान्यता दी है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांड़विया ने बताया कि दुनिया भर के देश भारतीय कोरोना प्रमाण पत्र को मंजूरी दे रहे हैं जो भारत के लिए अच्छी खबर है।
Reflecting worldwide acceptance of India’s vaccines and our vaccination process, 96 countries have agreed to Mutual Acceptance of Vaccination Certificates: Union Health Minister Mansukh Mandaviya
(File photo)#COVID19 pic.twitter.com/bNF54ac7lj
— ANI (@ANI) November 9, 2021
मंगलवार को एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। ‘हर घर दस्तक’ के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए सभी घरों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक 8 टीकों को ईयूएल में शामिल किया है। हमें खुशी है कि इनमें से 2 भारतीय टीके कोवैक्सिन और कोविशील्ड को भी जगह मिली है। अब तक 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दे दी है।