बिहार में हो मदरसों का सर्वे, केंद्रीय मंत्री की मांग पर हम को लगी मिर्ची  

गिरिराज सिंह ने कहा सीमावर्ती इलाकों की जांच जरुरी   

बिहार में हो मदरसों का सर्वे, केंद्रीय मंत्री की मांग पर हम को लगी मिर्ची  

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में मदरसों का सर्वे कराने की मांग की है। इस मांग को लेकर हिंदुस्तान आवाम पार्टी और गिरिराज सिंह आमने सामने आ गए हैं। हिंदुस्तान आवाम पार्टी ने इसका विरोध करते हुए आरएसएस के स्कूलों की जांच कराने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों असम में तीन मदरसों को इस लिए गिरा दिया गया कि इन मदरसों से आतंकी गतिविधियां  जारी की जा रही हैं। वहीं, सीएम योगी ने  उत्तर प्रदेश  की सभी मदरसों का सर्वेक्षण कराने के निर्देश देने पर ओवैसी भड़के हुए हैं।

गौरतलब है कि  केंद्रीय मंत्री  गिरिराज सिंह ने बिहार की सीमाचंल और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित मदरसों को जांच की मांग है। जिसके बाद जीतन राम माझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम पार्टी ने इसका विरोध किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बने मदरसों में कौन रह रहा है। यह जानने की जरूर है क्योंकि ये क्षेत्र  बंगाल, नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं। जिसकी वजह से इन मदरसों में संदिग्ध की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में इन मदरसों की जान होने से यह  पता चल सकेगा कि यहां कौन रह रहा है कौन नहीं।

वहीं, हिन्दुस्तान आवाम पार्टी ने इसका विरोध करते हुए आरएसएस के स्कूलों की जांच करने की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि आरएसएस बिहार की नीतीश और तेजस्वी की सरकार को गिराना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में दंगा कराने और लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार से  आरएसएस के ऑफिस और स्कूलों की जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें 

नरसिम्हन बने स्टारबक्स के नए CEO

Exit mobile version