उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधी दस्ते ( एटीएस) ने मेरठ के हापुड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक नाम सतेंद्र सिवाल है। सतेंद्र मास्को में भारतीय दूतावास में काम करता था। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सतेंद्र विदेश विभाग और भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां आईएसआई को भेजा करता था। फिलहाल उसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार का उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि सतेंद्र सिवाल मास्को में 2021 से इंडियन बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट (आईबीएसए) के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, एक पेन कार्ड और एक अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है।
यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि सतेंद्र को आईएसआई बहला फुसलाकर कर और पैसों का लालच देकर भारतीय सेना की जानकारी मांग रही थी। सतेंद्र कापुड़ के शाहमहीद्दीनपुर गाँव का रहने वाला है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी युवक के क्रिया कलापों पर नजर रखी जा रही थी और उसके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया था। यूपी एटीएस ने उससे पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उससे कड़ाई से पपूछ्ताछ की गई। इसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
ये भी पढ़ें
सुप्रिया सुले की ‘गृह मंत्री के इस्तीफे’ की मांग पर अजित पवार गुट हुआ आक्रमक !
राहुल गांधी ने कहा, ‘हिमंत सरमा, मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं की कांग्रेस से छुट्टी ही बेहतर’!
PM Suryoday Yojana : 18 हजार करोड़ रुपये की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगी नौकरियां!
जयपुर: “तिरंगा गर्ल” ने शिक्षण संस्थाओं में हिजाब के खिलाफ खोला मोर्चा