UP Election 2022: यूपी में फिर आएगा योगी राज: डॉ. जहीर खान

UP Election 2022: यूपी में फिर आएगा योगी राज: डॉ. जहीर खान

मुंबई। BJP के नेशनल लीडर और 2019 के लोकसभा चुनावों और प. बंगाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचारक रहे साइंटिस्ट डॉ. ज़हीर खान ने न्यूज डंका के मुंबई बोरीवली आफिस पहुंचे वार्तालाप शो में बातचीत के दौरान बताया कि जय श्री राम के नारे से हमें कोई परहेज नहीं है। डॉ. ज़हीर खान ने कहा कि भगवान राम तो हमारे पूर्वज हैं। उनके नाम से हमें भला क्या दिक्कत है। केंद्र की मोदी सरकार की खूबियों को गिनाते हुए कहा कि इस सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा मुस्लिम समुदाय को हुआ है।

चाहे वह आयुष्मान योजना हो या कोई औऱ। मुस्लिम समुदाय भाजपा राज में खुश है। मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के दर्द को समझते हुए तीन तलाक़ का क़ानून पास किया। जिसकी चौतरफा सराहना की गई है। इसके अलावा जहीर खान ने यूपी में योगी सरकार द्वारा लाए गए जनसंख्या कानून का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा यह तो समय की माग है। यह तो सभी समाज के लिए है। मुझे तो मात्र एख ही संतान है औऱ वह भी बेटी। उन्होंने कहा यूपी में भाजपा की फिर सरकार बनेगी। भाजपा के मुकाबले में वहां कोई दल नहीं है। डॉ. ज़हीर खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में 2017 के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 324 सीटें हासिल की थीं। इनमें से बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 311 सीटें जीती थीं। इस बार भी भाजपा योगी का राज आना तय है।

गौरतलब है कि डॉक्टर ज़हीर खान के पिता सेना में अफसर थे. ऐसे में जहां-जहां पिता की तैनाती रही, वह भी वहीं रहे. हालांकि पिता के 1984 में रिटायर होने के बाद वह हमेशा के लिए गुजरात के बड़ोदरा में बस गए. डॉक्टर ज़हीर खान ने 1995 से 2005 तक अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में भारत मे सिप्सा के टेक्निकल हेड के रूप में कार्य किया.साथ ही 1998 में नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे राउंड 2 और 3 में अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में भारत में कार्य किया। 1998 से 2007 तक व 2007 से 2008 तक यूनिसेफ के तकनीकी परामर्श समिति के सदस्य रहे।

 

Exit mobile version