UP news: पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा क्या बनेंगे नए उपमुख्यमंत्री?

UP news: पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा क्या बनेंगे नए उपमुख्यमंत्री?

file photo

लखनऊ। दिल्ली में भाजपा और संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय नेतृत्व और यूपी के संगठन महामंत्री की अहम बैठक हुई है। इस बैठक के बाद यूपी कैबिनेट में फेरबदल के कयास लगाये जा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले एसके शर्मा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा जोरों पर है. यहां चर्चा कर दें कि पूर्वांचल और बनारस में एसके शर्मा के कोरोना संक्रमण से निबटने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तारीफ कर चुके हैं। एसके शर्मा के उपमुख्यमंत्री बनाये जाने के कयास लोग लगा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। कुछ लोग ये बता रहे हैं कि सूबे में तीन उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। इस कैबिनेट विस्तार में पांच नये चेहरे नजर आ सकते हैं और सात हटाये जा सकते हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोरोना के इस दौर में काशी ने जिस तरीके से न केवल वाराणसी बल्कि पूर्वांचल और बिहार के जिलों के लोगों की सेवा की, उसे केवल प्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश में रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। इसकी सराहना भी सुनने को मिल रही है।

आईसीयू में बेड बढ़ाने की बात हो या ऑक्सीजन का संकट दूर करने या फिर कम समय में 750 बेड का डीआरडीओ अस्पताल तैयार कराया जाना यह अपने आप में एक अनूठी मिसाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर को रोके का काम कर रहे हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी और नौकरशाह से राजनेता बने अरविंद कुमार शर्मा ने न केवल मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काम किया, बल्कि राज्य के 21 अन्य पूर्वी यूपी जिलों में वह लगातार ऐक्टिव हैं।

Exit mobile version