टीकाकरण में UP ने दर्ज किया कीर्तिमान: एक दिन में लगे इतने टीके, जानें आंकड़े

टीकाकरण में UP ने दर्ज किया कीर्तिमान: एक दिन में लगे इतने टीके, जानें आंकड़े

file photo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना को मात देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। अब राज्य ने टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र, दिल्ली आदि प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड़ 27 ,36 333 टीके लगाए गए। यह अब तक का रिकार्ड टीकाकरण है। राज्य में अब तक कुल 5,14,89, 309 लोगों  टीका लगाया जा चुका है। बता दें  कि कोरोना जांच में भी उत्तर प्रदेश रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतना ज्यादा टीकाकरण देश के किसी प्रदेश में नहीं हुआ है। जरूरत के मुताबिक टीकाकरण जारी रहेगा। टीकों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंगलवार को वृहद टीकाकरण के बाद प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्‍सीन की 4,34,25,457 पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 80,63,852 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।
मंगलवार को मेगा वैक्सिनेशन के तहत सरकार ने एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन इसकी तुलना में 27,36,333 लोगों को टीके लगाए गए। यह एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण है।यूपी में टीकाकरण अभियान को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्‍तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। 31 अगस्‍त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।

Exit mobile version