लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द उत्तर प्रदेश के दौरा कर सकते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चर्चा की इसके अलावा विधान परिषद के लिए मनोनीत किए जाने वाले एमएलसी और ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए ब्लाक प्रमुखों के नामों पर भी मुहर लगी। बता दें कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नेताओं के नाम पर भी चर्चा की गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए उम्मीदवार तय किए जाने को लेकर मंगलवार को दोपहर में बैठक की। इसमें तय किए गए नामों पर देर शाम स्वतंत्र देव कोर कमेटी के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वहां पर विधान परिषद के लिए मनोनीत किए जाने वाले नामों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि पार्टी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कई नामों पर विचार कर रही है। इसमें हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नेताओं के अलावा एक सांसद के रिश्तेदारों के नाम पर भी चर्चा हुई। पार्टी दरअसल इन मनोनीत एमएलसी के जरिये आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जातीय गणित साधना चाहती है। बैठक में ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में करीब 750 से अधिक नामों परमुहर लगी। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे के कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लखनऊ आने के कार्यक्रम पर भी विचार-विमर्श किया गया। माना जा रहा है कि अमित शाह पंचायत चुनावों के बाद प्रदेश भाजपा के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।