UP Unlock: 3 जिलों को छोड़कर सभी जगहों से हटा कोरोना कर्फ्यू

UP Unlock: 3 जिलों को छोड़कर सभी जगहों से हटा कोरोना कर्फ्यू

file photo

लखनऊ। यूपी में कोरोना के कम होते मामलों के बीच धीरे-धीरे कर्फ्यू में भी ढील दी जा रही है। जिलों में कोरोना के मामले 600 से कम है, इसीलिए कर्फ्यू हटा दिया गया है। सिर्फ मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अब भी पाबंदियां जारी रहेंगी. दरअसल इन जगहों पर कोरोना के मामले 600 से ऊपर हैं। इसीलिए यहां पर फिलहाल कर्फ्यू जारी रहेगा। ये जानकारी एसीएम इन्फॉर्मेशन नवनीत सहगल ने दी है।

मेरठ में भी अब कोरोना के नए मामले पहले से कम होने लगे हैं, पिछले चौबीस घंटों में सिर्फ 35 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जो एक राहत भरी खबर है, वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई,पर मेरठ में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा फिलहाल 2 हजार के पार है,फिलहाल यहां पर कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है,अब तक यूपी के 72 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है, कोरोना के मामले तेजी के साथ घट रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में यूपी में सिर्फ 17 हजार नए मामले सामने आए हैं. सरकार बचाव के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है, यूपी देश का पहला राज्य है, जहां पर अब तक कोरोना टेस्ट 5 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए जा चुके हैं। 2.23 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

Exit mobile version