यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई हैं। प्रदेश में परीक्षा का कुशल संचालन के लिए लखनऊ में केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की लगातार निगरानी की व्यवस्था की गयी है। यूपी बोर्ड की सभी परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सके इसको लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है| सभी परीक्षा केंद्रों में हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और इसके साथ ही नकल माफिया पर नकेल कसी जाएगी|
बता दें कि 24 फरवरी से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गयी है| कानपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के साथ-साथ बायो केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सभी की नियुक्त किया गया है|
गौरतलब है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी हर एक सामग्री भिजवाया गया है| परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सके इसको लेकर कंट्रोल रूम सेंटर भी बनाया है, जहां पर 12 कंप्यूटरों पर 10 सेंटरों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है|इस कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा की बाकायदा ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है|
इसके साथ ही कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है|कंट्रोल रूम के जरिए ही हम संदिग्ध सेंटरों पर भी नजर रख रहें हैं| हमारा पूरा प्रयास है कि परीक्षाएं नकल विहीन हों|कंट्रोल रूम की खास बात यह है कि हर सिस्टम पर एक राजकीय इंटर कॉलेज का शिक्षक कार्य कर रहा है|हर तीन सिस्टम पर एक टेक्निकल सहायक दिया गया है|टेक्निकल एक्सपर्ट के ऊपर भी दो टेक्निकल एक्सपर्ट बैठाए गए हैं|
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत आज प्रथम पाली में राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तथा ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव व संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है| स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है| संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है| वही, बिजली विभाग की ओर से परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी| ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम से फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान हो सकेगी| स्ट्रॉन्ग रूम में रखे प्रश्न पत्रों की 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी होगी| उत्तर पुस्तिकाओं पर वाटरमार्क और क्यूआर कोड की व्यवस्था भी की गयी है|
यह भी पढ़ें-
बिहार: पीएम मोदी के दौरे पर आरजेडी ‘बाप-बेटे’ ने कहा, आज झूठ और जुमलों की होगी बरसात !