उत्तर प्रदेश : RPF को चलती ट्रेन से धक्का देकर खून करने वाले मुहम्मद ज़ाहिद का एनकाउंटर!

आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रेमचंद वर्मा, विनय, पंकज, बिलेंद्र पासी, रवि कुमार और बिंदेश्वरी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश : RPF को चलती ट्रेन से धक्का देकर खून करने वाले मुहम्मद ज़ाहिद का एनकाउंटर!

Uttar Pradesh: Encounter of Muhammad Zahid, who killed RPF by pushing him from a moving train!

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स के अनुसार बीते 19-20 अगस्त की रात बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में यूपी के गाजीपुर में RPF के दो कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार ने शराब तस्करों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। दरम्यान शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबल को बेरहमी से पिटकर ट्रेन से बाहर धक्का दिया, जिससे दोनों की मौत हुई। वहीं अब कांस्टेबल को धक्का देने वाले तस्कर मुहम्मद जाहिद का STF ने एनकाउंटर कर दिया है।

एसटीएफ (STF) की नोएडा युनिट और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में जाहिद को गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्‍था में उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें शराब तस्कर जाहिद पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। रिपोर्ट के अनुसार यह इनकाउंटर गाजीपुर के दिलदारनगर थानक्षेत्र में हुआ।

एनकाउंटर में मारा गया मोहम्मद जाहिद पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। उसके खिलाफ अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई प्रकरण दर्ज हैं, जिस कारण पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी। दरम्यान STF ने मंगलवार सुबह गाजीपुर के दिलदारनगर में उसे घायल कर दबोच लिया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक बैग शराब मिली है।

यह भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश: ढाबे और रेस्तरां का होगा पूरा वेरिफिकेशन, डिस्प्ले पर देना होगा कर्मचारियों के नाम !

गिरीश महाजन ने शरद पवार की योजना को विफल करने की बनाई नई रणनीति !

कर्नाटक हाईकोर्ट से सीएम सिद्धारमैया को झटका, भूमि मामले की होगी जांच! 

आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रेमचंद वर्मा, विनय, पंकज, बिलेंद्र पासी, रवि कुमार और बिंदेश्वरी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि मोहम्मद जाहिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

Exit mobile version